पटना टीम की हार का जिम्मेवार कौन? चयनकर्ता या तदर्थ समिति के पदाधिकारी : सुनील कुमार

पटना : पटना टीम हार का जिम्मेवार कौन? चयनकर्ता या तदर्थ समिति के पदाधिकारी जो अपने आपको सुपर चयनकर्ता समझते हैं। यह सवाल है पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित का।

सुनील रोहित ने कहा कि मैं खिलाड़ियों पर कोई सवाल खड़ा नहीं कर रहा हूं। मेरा सवाल है चयनकर्ता से और उनसे ऊपर तथाकथित सुपर चयनकर्ता जो घर बैठ कर चयनकर्ताओं की लिस्ट में हेरफेर कर अपनों को तवज्जो देते हैं और टीम लिस्ट में उन्हें जगह दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी अगर वह खेली है तो उनसे सीधा सवाल है कि टैलेंट प्लेयरों को इग्नोर कर अपने क्षेत्र व अपने कोटे के खिलाड़ियों को टीम जगह दी।

अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया है तो उन्हें आगे आकर अपनी बात रखनी चाहिए और सुपर चयनकर्ताओं की पोल खोलनी चाहिए। हमें मालूम है कि वे सुपर चयनकर्ताओं की पोल नहीं खोलेंगे क्योंकि उन्हें आगे भी चयनकर्ता जो बनना है।

सुपर चयनकर्ताओं से सवाल यह है कि वे ढ़िग हांकना बंद करें और जल्द से जल्द पद छोड़े और पटना क्रिकेट का भला होने दें।

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।