पटना जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में भंवर पोखर व सिटी स्टूडेंट्स सीसी जीते

पटना। पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति के तत्वावधान में हो रही विडेल क्लॉथिंग द्वारा प्रायोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैचों में भंवर पोखर सीसी और सिटी स्टूडेंट्स क्लब ने जीत हासिल की। सिटी स्टूडेंट्स क्लब के अनीस कुमार (23 रन, 3 विकेट) और भंवर पोखर के मोहम्मद शोएब अख्तर (चार विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में भंवर पोखर सीसी ने कदमकुआं सीसी को पांच विकेट जबकि खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में सिटी स्टूडेंट्स क्लब ने पॉयनियर सीसी को 27 रन से पराजित किया।

मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस कदमकुआं सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 16.3 ओवर में मात्र 94 रन पर अपने सभी विकेट खो दिये। जवाब में भंवर पोखर सीसी ने 15.5 ओवर में पांच विकेट पर 95 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में सिटी स्टूडेंट्स क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 28.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 215 रन बनाये। पवन आर्यन ने 58 रन की पारी खेली। जवाब में पॉयनियर सीसी की टीम 26.3 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट  हो गई।

संक्षिप्त स्कोर

मंगल तालाब ग्राउंड
कदमकुआं सीसी : 16.3 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट केशव रघुवंशी 36, प्रिंस 17, अतिरिक्त 16, मोहम्मद शोएब अख्तर 4/23,सौरभ सिंह 2/18,गौरव कुमार 2/24भंवर पोखर सीसी : 15.5 ओवर में पांच विकेट पर 95 रन, कृष्णकांत 13, प्रभात 41,आशीष कुमार 18,अतिरिक्त 17, प्रिंस कुमार 2/12,केशव रघुवंशी 2/22,अनुराग 1/12

खेमनीचक ग्राउंड

सिटी स्टूडेंट्स क्लब : 28.1 ओवर में 215 रन पर ऑल आउट अनीस 23,कार्तिक राज 29,पवन आर्यन 58,रोहित राज 29,राजीव 32,प्राज्ज्वल 22, अतिरिक्त 15,कन्हैया कुमार 2/44,शिवम कुमार 3/41,दिवाकर 1/40, सर्वेश सागर 1/38,विशाल कुमार 3/37

पॉयनियर सीसी : 26.3 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट विशाल 49,मनीष देव 38,सर्वेश सागर 24,कन्हैया कुमार 23,दिवाकर 22, प्राज्ज्वल 1/14, राजीव 1/53,अनीस 3/31,पवन आर्यन 1/11, रोहित राज 2/24

6 जून का कार्यक्रम
खेमनीचक ग्राउंड : अनीसाबाद सीसी बनाम ब्लू स्टार
मंगल तालाब  ग्राउंड : एसजीजीएस कॉलेज बनाम शर्मा स्पोर्टिंग

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,