बीसीए अंतर जोनल अंडर-16 बालक वर्ग में ऑरेंज टीम ने जीत से किया आगाज।

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बीसीए सचिव अमित कुमार के आदेशानुसार आयोजित अंतर जोनल अंडर-16 बालक वर्ग का शुभारंभ आज लोहिया ग्राउंड बछवारा, बेगूसराय में टीम गोल्ड बनाम टीम ऑरेंज के उद्घाटन मुकाबला से किया गया। जिसमें टीम ऑरेंज ने टीम गोल्ड को 4 विकेट से पराजित कर अपनी पहली जीत से आगाज किया।

जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल में बताया कि आज दिनांक 5 जून से 12 जून 2023 तक लोहिया ग्राउंड बछवारा बेगूसराय में खेले जाने वाली अंतर जोनल अंडर-16 बालक वर्ग का उद्घाटन मुकाबला टीम ऑरेंज और टीम गोल्ड के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम गोल्ड ने 33.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 236 रन का स्कोर खड़ा कर टीम ऑरेंज के सामने जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य रखा।

टीम गोल्ड के बल्लेबाज मो. शोएब ने 42 रन, ‌राॅकी ने 38 रन, निलेश कुमार ने 35 रन और उज्जवल सिंह ने 25 रन का योगदान दिया।जबकि ऑरेंज टीम के गेंदबाज रिशव ठाकुर ने 41/04 , यतिस झा 23/02 और तबरेज अली, संकल्प रस्तोगी व रंजीत पासवान को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ऑरेंज के बल्लेबाज आरव राज ने नाबाद 58 रन व कुणाल कुमार ने नाबाद 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 37.4 ओवरों में विजयी लक्ष्य को हासिल कर अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं टीम के कप्तान तबरेज अली ने 34 रनों की उपयोगी पारी खेली।

टीम गोल्ड के गेंदबाज भास्कर ने 54 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जबकि हिमांशु राज, सुमित, मो. शोएब व सागर सक्सैना को केवल एक -एक सफलता हाथ लगी और टीम ऑरेंज के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
कल दिनांक 06 जून 2023 को टीम गोल्ड बनाम टीम एल्लो के बीच खेला जाएगा।

इससे पहले आज इस टूर्नामेंट का शुभारंभ शशि शेखर राय, के.के. राय, उदय राय, पत्रकार बासुकी शर्मा, प्रदीप कुमार यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनमोहन महतो, जिला परिषद विक्की कुमार, संयोजक सह मेंटोर रणबीर राणा, बछवारा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव रवि कुमार, सदस्य संजीव कुमार, राहुल कुमार झुनझुन, चंद्रदेव, केडी राणा, राजा कुमार डेंजर व छोटू कुमार उर्फ बटलर उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला बढ़ाया।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब