संत माइकल बी व बिहार कैम्ब्रिज सीए परमेश्वर दयाल मेमोरियल क्रिकेट के क्वार्टरफाइनल में

पटना। संत माइकल हाईस्कूल बी और बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने अगस्त्य क्लासेज द्वारा प्रायोजित परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर खेले गए सातवें प्री क्वार्टरफाइनल में संत माइकल हाईस्कूल बी ने हाईस्कूल चैनपुर को 86 रन से जबकि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने एसकेपी सीए को नौ विकेट से हराया।

सातवें प्री क्वार्टरफाइनल में हाईस्कूल चैनपुर ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। संत माइकल हाईस्कूल बीच ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन बनाये। जवाब में हाईस्कूल चैनपुर की टीम 19.3 ओवर में 76 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के शोभित को वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रायोजितप्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

8वें प्री क्वार्टरफाइनल में एसकेपी सीए ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 94 रन बनाये। जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम 5.2 ओवर में 1 विकेट पर 98 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के देवराज को वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अनीस कुमार के द्वारा प्रदान किया गया।

संक्षिप्त स्कोर

संत माइकल हाईस्कूल बी : 25 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन, कौस्तुभ 66,सत्यम 30,अभिनव 25,अतिरिक्त 16,अंशु 2/30, रवि कुमार 1/29,युवराज 1/23,स्वयं 1/49, रन आउट-1

हाईस्कूल चैनपुर : 19.3 ओवर में 76 रन पर ऑल आउट आर्यन 21,अतिरिक्त 38,शोभित 4/16,अम्युदय 1/9,अमन भास्कर 1/10, प्रितवेश 1/9, अतिरेक 1/6, रन आउट-2

एसकेपीसीए : 21.2 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट, सौभाग्य मिश्रा 33,अतिरिक्त 32,शिवम 2/8, पीयूष 2/11, अर्जुन 2/13,आदित्य 2/26,अतुल 1/30, रन आउट-1
कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 5.2 ओवर में 1 विकेट पर 98 रन, देवराज 74,उत्सव 16,अमृत कमल 1/23

Related posts

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता