टी20 गली क्रिकेट नेशनल लीग का आगाज कल से ऊर्जा स्टेडियम में

पटना :  उर्जा स्टेडियम में बुधवार से टी20 गली क्रिकेट नेशनल लीग का आयोजन होने जा रहा है. इसकी जानकारी लीग के आयोजन सचिव देवव्रत प्रिंस ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे इस गली क्रिकेट लीग में कुल 6 टीमें प्रतिभाग कर रही है.

तीन दिवसीय टूर्नामेंट में बिहार स्ट्राइकर रेड, बिहार स्ट्राइकर ब्लू, बिहार स्ट्राइकर ग्रीन, बिहार स्ट्राइकर स्यान, बिहार स्ट्राइकर येलो, व बिहार पर्पल आपस में ट्राफी के लिए भिड़ेंगी. लीग के संयोजक अभिषेक रंजन ने बताया कि सभी मैच दिन में खेले जाने वाले इस लीग का शुभारंभ विधायक संजीव चौरसिया व ज्ञान गंगा के निदेशक शिव शक्ति प्रताप सिंह करेंगे.

लीग के निदेशक दिव्य प्रभात ने बताया कि लीग का शुभारंभ वृहदस्तर पर होगा. सभी मैचों के मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज के अलावा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज व विकेटकीपर का पुरस्कार भी दिया जाएगा सभी मैच रंगीन पोशाक में सफ़ेद गेंद से खेला जाएगा मैच को सफल बनाने के लिए कमिटी बन गई है जो उनके देखरेख में सभी मैच खेला जाएगा।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।