सीएबी परमेश्वर दयाल मेमोरियल क्रिकेट के फाइनल में

पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ने परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पहले सेमीफाइनल में सीएबी ने बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को सात विकेट से पराजित किया। चौथे व अंतिम क्वार्टरफाइनल में सुदर्शन इलेवन ने संत माइकल हाईस्कूल बी को 8 विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अगस्त्य क्लासेज द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 14.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 55 रन बनाये। जवाब में सीएबी ने 6 ओवर में तीन विकेट पर 57 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पांच विकेट चटकाने वाले विजेता टीम के प्रिंस दूबे को वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने प्रदान किया।

सीएबी ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के चौथे व अंतिम प्री क्वार्टरफाइनल में सुदर्शन इलेवन ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। संत माइकल हाईस्कूल बी ने पहले बैटिंग करते हुए 15.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 59 रन बनाये। जवाब में सुदर्शन इलेवन ने 6.2 ओवर में दो विकेट पर 65 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के सत्यम को वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

सेमीफाइनल
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 14.4 ओवर में 55 रन पर ऑल आउट अर्जुन 19,शिवम 16, अतिरिक्त 11,प्रिंस 5/13,अनिमेष 3/0, छोटू 1/9

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 6 ओवर में तीन विकेट पर 57 रन, अनित 12, अनमोल 14,अतिरिक्त 10,शिवम सिंह 2/11, अर्जुन 1/14

अंतिम क्वार्टरफाइनल
सुदर्शन इलेवन : 17.2 ओवर में 59 रन पर ऑल आउट प्राथवेश 10,कौस्तुभ 11, अतिरिक्त 18,सत्यम 3/10, अंकित 2/17, विनय 2/10, देवांश 1/6, नवीन 1/16,रन आउट-1
सुदर्शन इलेवन : 6.2 ओवर में दो विकेट पर 65 रन, आयुष सिन्हा 25,दीपू 17,सत्यम 11,अतिरिक्त 12,अतिरिक्त 12,अभ्युदय 1/15, अमन 1/0

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब