SSR T-20 क्रिकेट चैंपियनशिप लीग में स्टेट कोचिंग सेंटर पटना विजयी

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के टर्फ विकेट के मैदान पर आज SSR T20 क्रिकेट Championship लीग 2023 का छठा Pre Quarter मैच State Coaching Centre पटना और Cosmo United दानापुर के बीच खेला गया।

जिसमें State Coaching Centre पटना की टीम ने Cosmo United दानापुर की टीम को 10 रनों से हरा दिया। रेहान सोनू के उनके बेहतरीन प्रदर्शन (26 रन और 4 ओवर में 13 रन देकर 3 महत्वपुर्ण विकेट) के लिये आज के मुख्य अतिथि बिहार U19 के पूर्व प्लयेर रंजन रॉय के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार दिया गया।

आज के मैच में State Coaching Centre पटना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए State Coaching Centre पटना की टीम ने 17.1 ओवर में रेहान सोनू 26 रन, गुलशन 18 रन, सुनील 18 रन, और रवि 16 रन की सहायता से 97 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाई। वहीं Cosmo United दानापुर की टीम से रोहित ने 3, अविनाश ने 2, और राज ने 2 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी Cosmo United दानापुर की टीम 18.5 ओवर में रोहित 12 रन, राज 10 रन और शिवराज 10 रन की पारी की मदद से मात्र 87 रन 10 विकेट के नुकसान पर बना पाई और मैच को 10 रनों से गवां दी।
State Coaching Centre की टीम की तरफ से संजीव ने 4 विकेट, रेहान सोनू ने 3 विकेट, गुलशन ने 2 विकेट और पृदूम ने 1विकेट लिये।

आज के इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सोनपुर के युवा समाज सेवक अमित जी, आकाश कुमार, राहुल सिंह, गौरव सिंह और संजय कुमार के द्वारा खिलारियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई।

संक्षिप्त स्कोर-

State Coaching Centre पटना – 97/10 (17.1 over)
रेहान सोनू 26 रन, गुलशन 18 रन, रवि 16 रन और सुनील 18 रन।
रोहित – 3/23, अविनाश – 2/16, राज – 2/2, हिमांशु 1/16।
Cosmo United दानापुर – 87/10 (18.5 over) – रोहित 12 रन, शिवराज 10 रन, राज 10 रन और प्रभात 11 रन ।
संजीव यादव – 4/12, रेहान सोनू 3/13, गुलशन 2/10, और पृदूम 1/26।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन