SSR T-20 क्रिकेट चैंपियनशिप लीग में Cricket Strikers राजीव नगर पटना विजयी

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के टर्फ विकेट के मैदान पर आज SSR T20 क्रिकेट Championship लीग 2023 का पाँचवा Pre Quarter मैच Hill Valley International School सोनपुर और Cricket Strikers राजीव नगर के बीच खेला गया। जिसमें Cricket Strikers राजीव नगर पटना की टीम ने Hill Valley International School सोनपुर की टीम को 3 विकेटों से हरा दिया।

गौरव के उनके बेहतरीन प्रदर्शन (4 ओवर में 26 रन देकर 3 महत्वपुर्ण विकेट) के लिये आज के मुख्य अतिथी बिहार U19 के पूर्व प्लयेर रंजन रॉय के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार दिया गया।

आज के मैच में Hill Valley International School सोनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए Hill Valley International School सोनपुर की टीम ने मात्र 18.2 ओवर में राहुल 43 रन, आर्यन 26 रन, और अनिकेश 18 रन की सहायता से 120 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाई। वहीं Cricket Strikers राजीव नगर की टीम से गौरव ने 3, अनिमेष ने 2, और कन्हैया ने 2 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी Cricket Strikers राजीव नगर, पटना की टीम ने 17.5 ओवर में मनि राज 42 रन, देवांश 24 रन और अनुराग के 15 रन की पारी की मदद से 122 रन 7 विकेट के नुकसान पर बना कर मैच 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली। Hill Valley International School की टीम की तरफ से आयुष ने 3 विकेट, निकेश ने 2 विकेट, और प्रिंस ने 1 विकेट लिये।

आज के इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सोनपुर के समाज सेवक संतोष झा, रवि प्रकाश सिंह, राहुल सिंह, और सुजित कुमार के द्वारा खिलारियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई।

संक्षिप्त स्कोर-

Hill Valley International School सोनपुर – 120/10 (18.2 over)
राहुल 43 रन, आर्यन 26 रन, और अनिकेश 18 रन।
गौरव – 3/26, अनिमेष – 2/14, कन्हैया 2/17, देवांश 1/18।
Cricket Strikers राजीव नगर – 122/7 (17.5 over) – मनि राज 42 रन, देवांश 24 रन, अनुराग 15 रन और अनिमेष 12 रन ।
आयुष – 3/31, निकेश 2/11, प्रिंस 1/21, और राहुल 1/22।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।