पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में धर्मवीर व संयम शेखर का शतक

पटना। विडेल क्लॉथिंग द्वारा प्रायोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैचों में सिटीजन सीसी के धर्मवीर राजपूत और काजीपुर सीसी के सयंम शेखर ने शतकीय पारी खेली। इसमें धर्मवीर की पारी काम आ गई जबकि संयम शेखर की पारी बेकार चली गई। काजीपुर सीसी के आयुष सिंह के 90 रन की पारी भी बेकार गई। 

शनिवार को खेले गए मैचों में मंगल तालाब ग्राउंड पर काजीपुर सीसी ने क्रिसेंट सीसी को 1 विकेट से जबकि खेमनीचक ग्राउंड पर सिटीजन सीसी ने खगौल सीसी को छह विकेट से पराजित किया।

मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए काजीपुर सीसी ने सयंम शेखर (नाबाद 102 रन) और आयुष सिंह (90) की शानदार बैटिंग के दम पर 30 ओवर में 1 विकेट पर 229 रन बनाये। जवाब में क्रिसेंट सीसी ने 30 ओवर में नौ विकेट पर 230 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। क्रिसेंट सीसी के आलोक (48 रन व 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में खगौल सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 28 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन बनाये। आदित्य राज ने 38 रन बनाये। जवाब में सिटीजन सीसी ने 24.1 ओवर में चार विकेट पर 195 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। धर्मवीर राजपूत ने 101 और हर्ष राज ने 42 रन बनाये। विजेता टीम के पवन कुमार (12 रन, पांच विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया

संक्षिप्त स्कोर

मंगल तालाब ग्राउंड
काजीपुर सीसी : 30 ओवर में 1 विकेट पर 229 रन, आयुष सिंह 90,सयंम शेखर नाबाद 102 रन, प्रिय रंजन कुमार सिंह नाबाद 18, आलोक 1/44क्रिसेंट सीसी : 30 ओवर में नौ विकेट पर 230 रन, सुजल कुमार 40, विराज रोहित 37,आलोक 48,पिंटू विराट 28, नीलेश 12, अखिल नाबाद 22, अंकित 1/29,अतुल यादव 1/33, सुमित कुमार 1/46, शिवम अखौरी 2/39

खेमनीचक ग्राउंड
खगौल सीसी : 28 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन, विनीत 28,अंकित कुमार 34,अवध किशोर 13, अरुणव 16,आदित्य राज 38,विवेक कुमार नाबाद 13, अतिरिक्त 28, युवराज 1/36,सुमित कुमार 1/28,पवन कुमार 5/42, हर्ष राज 2/47

सिटीजन सीसी : 24.1 ओवर में चार विकेट पर 195 रन, पवन कुमार 12, धर्मवीर राजपूत नाबाद 101 रन, हर्ष राज 42, सत्यम कुमार 1/41, दिव्यांशु 1/17

11 जून के मैच का कार्यक्रम
खेमनीचक ग्राउंड : केडिया इलेवन बनाम केडिया इलेवन
मंगल तालाव ग्राउंड : पीरमुहानी सीसी बनाम ब्लू स्टार सीसी

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।