पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग : पीरमुहानी पर वाईसीसी की बंपर जीत

पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के तत्वावधान में खेली जा रही विडेल क्लॉथिंग द्वारा प्रायोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैचों में वाईसीसी और सिटीस्टूडेंट क्लब ने जीत हासिल की।
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में वाईसीसी ने पीरमुहानी सीसी को 155 जबकि सिटी स्टूडेंट्स क्लब ने खगौल सीसी को दो विकेट से पराजित किया। वाईसीसी की ओर से पांच विकेट चटकाने वाले उत्कर्ष व सिटी स्टूडेंटस क्लब के रोहित राज (49 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 32 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन बनाये। रोहित पांडेय ने 38, सुशांत आजाद ने 36 जबकि पीयूष ने 36 रन बनाये।जवाब में पीरमुहानी सीसी की टीम 12.2 ओवर में 45 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में खगौल सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन बनाये। जवाब में सिटी स्टूडेंटस क्लब ने 20.2 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर

खेमनीचक ग्राउंड
वाईसीसी : 32 ओवर में 200 रन पर ऑल आउट पीयूष 36,सुशांत आजाद 36, आकाश कुमार 10,रोहित पांडेय 38,मेहुल 34,सौरभ कुमार 11, अतिरिक्त 19,अंजान तिवारी 1/38,अमृत कमल 1/26, शाश्वत राज 3/54, दिव्या केशव 5/48पीरमुहानी सीसी : 12.2 ओवर में 45 रन पर ऑल आउट शाश्वत राज 12, मेहुल 2/17,उत्कर्ष 5/13, प्रियांशु कुमार प्रतीक 1/12,आशु राज 2/2

मंगल तालाब ग्राउंड
खगौल सीसी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन, करण कुमार 40, विनीत 10, अंकित जी 36, सत्यम कुमार 12,दिव्यांशु नाबाद 17, अतिरिक्त 41, अमन प्रकाश 1/41,आशीष आनंद 1/35,अनीस कुमार 1/17,रोहित राज 1/11

सिटी स्टूडेंट्स क्लब : 20.2 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन, रोहित राज 49, सैयद आसफी 18,राहुल सिंह 27,आशीष आनंद नाबाद 18, मोहम्मद फिरोज 16, अमन प्रकाश नाबाद 14, अतिरिक्त 17,अंकित जी 4/21,आदित्य राज 2/32,रुपेश 2/33

14 जून के मैच
जगजीवन स्टेडियम : एलायंस सीसी बनाम सिटी स्टूडेंटस क्लब
खेमनीचक ग्राउंड : काजीपुर सीसी बनाम जेपीसीसी
मंगल तालाब ग्राउंड : केडिया इलेवन बनाम वेस्टर्न सीसी

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।