पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में शर्मा स्पोर्टिंग विजयी

पटना। बिहार क्रिकेट संघ (अध्यक्ष गुट) द्वारा पटना में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति के तत्वावधान में खेली जा रही विडेल क्लॉथिंग द्वारा प्रायोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सुपर लीग मुकाबले में शनिवार को खेले गए मैच में शर्मा स्पोर्टिंग ने केडिया इलेवन को 14 रन से पराजित किया।
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस शर्मा स्पोर्टिंग ने बैटिंग का फैसला किया और आर्यावीर कुशवाहा के नाबाद 102 रन की मदद से 30 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाये। जवाब में केडिया इलेवन की टीम 25.1 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह शर्मा स्पोर्टिंग की टीम इस मैच को 14 रन से जीत लिया। शर्मा स्पोर्टिंग की ओर से दिलखुश ने 44 रन देकर पांच विकेट चटकाये और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
संक्षिप्त स्कोर

शर्मा स्पोर्टिंग : 30 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन, विवेक कुमार 17, आर्यावीर कुशवाहा नाबाद 102 रन, हर्षवीर 12, राहुल कुमार नाबाद 18, अतिरिक्त 27,जितेंद्र 1/36, अक्षय कुमार 2/20, नीरज सिंह 5/21

केडिया इलेवन : 25.1 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट,प्रिंस राज सिंह 45, मनीष 41, छोटू 28, जयकांत 26, अतिरिक्त 25,हर्षवीर सिंह 4/26,राहुल कुमार 1/29, दिलखुश 5/44

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।