श्यामल सिन्हा अंडर-16 क्रिकेटः अमन के पंच से अररिया ने पूर्णिया को 78 रनों से हराया

  • अररिया ने पूर्णिया को 78 रनों से पराजित किया।
  • अररिया के अमनराज बने मैन ऑफ द मैच
  • अररिया के अमन राज ने शानदार 5 विकेट झटके

बेगूसराय : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर आज सीमांचल जोन का उद्घाटन मुकाबला पूर्णिया और अररिया के बीच खेला गया अररिया के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 230 रन बनाए अररिया की ओर से आदर्श सिंह ने शानदार 55 रन बनाए और अमन राज ने 47 रन बनाए वही पूर्णिया की ओर से राजा ने 4 विकेट प्राप्त किए।

वही जवाब में उतरी पूर्णिया की टीम 31 ओवर में 153 रन पर पूरी टीम सिमट गई पूर्णिया की ओर से अभिषेक राय 24 रन बनाए मो फैफ ने 23 रन बनाए वहीं अररिया की ओर से अमन राज ने 5 विकेट प्राप्त किए और आदर्श सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किए इसके उपरांत अररिया ने पूर्णिया को 78 रनों से पराजित किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच अररिया के अमन राज को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने प्रदान किया। आज इस उद्घाटन मैच का विधिवत उद्घाटन बेगूसराय जिला खेल संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार भाजपा नेता रतन कुमार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार वीरेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत इस मैच का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सीमांचल जोन के कन्वेनर प्रतीक भानु सीनियर क्रिकेटर रोहित कुमार सिंह मुरारी कुमार कृष्ण मोहन पप्पू मौजूद थे इस मैच के मुख्य अंपायर बीसीए पैनल के अंपायर मनोहर कुमार और शाहिद अख्तर थे ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार थे और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में रूद्र कुमार थे सीमांचल जोन के कन्वेनर प्रतिक भानु ने बताया कि कल दूसरा लीग मैच अररिया और कटिहार के बीच खेला जाएगा।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत