बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में अम्पायर बनना है तो जिला संघ से नाम भेजवाए

पटना : घरेलू टूर्नामेंटों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए और इसके उत्थान के लिए अंपायरिंग के मानक को ध्यान में रखते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अपने पैनल में नए अंपायरों को शामिल करने की योजना बना रहा है। इसकी जानकारी बीसीए जी. एम ने दी है।

उन्होंने कहा ” इसके लिए बीसीए अंपायर क्लिनिक और परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। जिला क्रिकेट संघ से अनुरोध किया गया है कि कृपया दो (2) इच्छुक स्थानीय अंपायरों के नाम भेजें जो आपके स्थानीय मैचों में नियमित अंपायरिंग कर रहे हैं और उनकी उम्र 40 वर्ष से कम है उनके बायोडाटा के साथ, 20-08-2023 तक।

बायोडाटा में उसके बारे में निम्नलिखित जानकारी होनी चाहिए 

1. नाम
2. पिता का नाम
3. जन्म तिथि (मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी द्वारा समर्थित)
4. पता
5. फोटो (2) (स्वप्रमाणित)
6. योग्यता (शैक्षणिक प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी द्वारा समर्थित)

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।