पटना जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर में 16 से

पटना, 11.10.2023। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा आगामी 16.10.2023 से 19.10.2023 तक पटना जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना, मोईनुल हक स्टेडियम, बी0पी0 सिन्हा रा0शा0शि0 महाविद्यालय, राजेन्द्र नगर, पटना, राजकीय बालिका उ0मा0 विद्यालय, शास्त्रीनगर, पटना, इन्दर सिंह उच्च विद्यालय, शेरपुर, मनेर, पटना एवं साईं सेन्टर, मोईनुलहक स्टेडियम में आयोजित की जायेगी, खिलाड़ियों का निबंधन दिनांक-14.10.2023 तक जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय, पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में किया जायेगा।

दिनांक-11.10.2023 (बुधवार) को पटना समाहरणालय, पटना के सभागार में तनय सुल्तानिया, भा.प्र.से., उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई आयोजन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उप विकास आयुक्त ने प्रतियोगिता के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुरूष एवं महिला आरक्षी बल के साथ-साथ दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया। साथ ही उन्होंने सभी प्रतियोगिता स्थल पर पर्याप्त पेयजल आपूत्र्ति एवं साफ-सफाई हेतु सुनिश्चित कराने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम एवं चिकित्सकीय सुविधा हेतु असैनिक शल्य चिकित्सा-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पटना को निदेश दिया। उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पटना जिला के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक निदेश दिये। साथ ही उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि खिलाड़ियों का निबंधन दिनांक- 14.10.2023 तक कराना सुनिश्चत करेंगे।

इस प्रतियोगिता में पटना जिला के मान्यता प्राप्त मध्य/माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के बालक/बालिका भाग ले सकते हैं। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती, क्रिकेट, भारोत्तोलन, वुशू, कराटे, ताईक्वाण्डो, हाॅकी, हैण्डबाॅल, रग्बी, बास्केटबाॅल, योगा एवं शतरंज खेल आयोजित की जायेगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय एथलेटिक्स (बालिका) अंडर-14/17/19 का आयोजन दिनांक-22.11.2023 से 24.11.2023 तक, राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय भारोत्तोलन (बालक/बालिका) अंडर-17/19 का आयोजन दिनांक-06.11.2023 से 09.11.2023 तक पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में कराया जायेगा, जिसका आवासन एवं निबंधन स्थल पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया जायेगा तथा राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) क्रिकेट (बालक) अंडर-17 खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक- 02.12.2023 से 11.12.2023 तक संजय गाँधी स्टेडियम, गर्दनीबाग, पटना एवं पटना हाई स्कूल, पटना में कराया जायेगा।

खिलाड़ियों का आवासन स्थल रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय, लोहिया नगर, कंकड़बाग, पटना में किया जायेगा एवं तकनीकी पदाधिकारियों का आवासन यूथ हाॅस्टल, फ्रेजर रोड, पटना में किया जायेगा।इसके अतिरिक्त विभागीय निदेश के आलोक में राज्य स्तरीय ओपन ट्रायल के कुल 14 खेलों का आयोजन विभिन्न तिथियों को कराया जायेगा।

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,