बीसीसीआई अंडर-19 टूर्नामेंट में बिहार का जीत से आगाज,वैभव और अनूप चमके

  • बीसीसीआइ अंडर-19 टूर्नामेंट में बिहार का जीत से आगाज
  • -पहले मुकाबले में असम को पांच विकेट से पराजित किया
  • -वैभव सूर्यवंशी ने 86 रन बनाए, अनूप ने चार विकेट लिए
पटना, 12 अक्टूबर : बीसीसीआइ के अंडर-19 टूर्नामेंट में बिहार की टीम ने  मजबूत असम को पांच विकेट से पराजित कर जीत से आगाज किया। वीनू मांकड़ ट्राफी के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 16 ग्राउंड में खेले जा रहे टूर्नामेंट में असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार के गेंदबाजों के समक्ष घुटने टेक दिए और पूरी टीम 33.3 ओवर में 162 रनों पर सिमट गई। अनूप कुमार ने 14 रन देकर तीन, विवेक यथार्थ ने दो, वासुदेव, राहुल, सत्यम व सुमन ने 1-1 विकेट लेकर अपने बल्लेबाजों के काम को आसान कर दिया।
इसके बाद बिहार ने लक्ष्य को 30 ओवर में पांच विेकेट गंवाकर हासिल कर लिया। बिहार की इस जीत में वैभव सूर्यवंशी की 86 रनों की पारी का अहम योगदान रहा। 76 गेंदों में  15 चौके और एक छक्का से सजी यह पारी आकर्षक थी। इसके अलाला तौफीक ने 16, कप्तान अनिमेश ने 38 रन बनाए।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब