दोनों टीमों के खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ ने अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया: राकेश तिवारी 

पटना: सभी खिलाड़ियों ने आज की जीत में अपनी क्षमता का शत-प्रतिशत योगदान दिया तथा टीम के कोच और अन्य सपोर्ट स्टाफ ने भी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की नीतियों के अनुरूप खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर, उनकी क्षमता का उपयोग कर U19 (पुरुष और महिला वर्ग के द्वारा) बिहार के झोली में दो जीत एक दिन में दिए। इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं।
। यह कथन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी ने बिहार की अंडर-19 पुरुष और महिला टीम की असम और मिजोरम पर हुई जीत के विज्ञप्ति  जारी कर दिया है ।श्री तिवारी ने कहा अनेक बाधाओं के बावजूद सीमित संसाधन में हम क्रिकेट और क्रिकेटरों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उम्मीद करते हैं की जीत की लय बरकरार रहेगी।
पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने खिलाडियों और स्पोर्ट स्टाफ को इस जीत पर बधाई देते हुए जीत कहा कि हम आशा करते हैं कि जीत की निरंतरता को टीम बरकरार रखेगी।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।