सीनियर महिला टी-20: पंजाब ने बिहार को 9 विकेट से हराया।

पटना: त्रिवेन्द्रम के स्पोर्ट्स हब इन्टरनेशनल स्टेडियम में सीनियर महिला T-20 टूर्नामेंट के पहले मैच में पंजाब बिहार को नौ विकेट से हराया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 89 रन हीं बना सकी, जिसे पंजाब की टीम ने 12.3 ओवर में एक विकेट पर 92 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

बिहार की ओर से अपूर्व कुमारी 13, आर्या ने 24, प्रीति 12 और प्रगति 25 रनों का योगदान टीम के लिए दिया। पंजाब की ओर से कनिका और नितु ने 3-3 विकेट लिए, जबकि दो खिलाड़ी रन आउट की शिकार हुई।

पंजाब की टीम ने इस लक्ष्य को 12.3 ओवर में एक विकेट पर 92 रन बनाकर मैच को अपने झोली में डाल दिया। पंजाब की ओर से एकमात्र रिद्धिमा 15 रन के रूप में गिरा, जिसे आर्या ने प्रिया के हाथों कैच आउट कराया। पंजाब की ओर से तान्या सपना भाटिया 71 रन और प्रगति सिंह 6 रन बना कर नाबाद रही। बिहार का अगला मैच 20 अक्टूबर को हरियाणा से होगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब