विशन सिंह बेदी का चला जाना, क्रिकेट जगत के लिए आपूरणीय क्षति है- राकेश तिवारी

पटना: अमृतसर में वर्ष 1946 में जन्मे, बाएँ हाथ के ओर्थोंडॉक्स गेंदबाज बिशनसिंह बेदी के 77 वर्ष की आयु में निधन होने पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया है। बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि बेदी बेशक अब हम लोगों के बीच नहीं हैं, मगर क्रिकेट के क्षेत्र में उनकी उपलब्धिया सदा उनकी उपस्थिति का एहसास कराती रहेगी।

श्री तिवारी ने कहा कि विशन सिंह बेदी का चला जाना, क्रिकेट जगत के लिए आपूरणीय क्षति है। अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव जिआउल आरफीन, संयुक्त सचिव सुश्री प्रिया कुमारी, कोशाध्यक्ष आशुतोष नन्दन सिंह, जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा, सी ई ओ मनीष राज, महाप्रबंधक नीरज सिंह, अजीत पांडे तथा मीडिया मैनेजर संतोष झा आदि ने भी शोक व्यक्त किया है।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन