U-23 एकदिवसीय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बिहार की टीम बंगलोर रवाना

पटना: बंगलोर में 28 अक्तूबर से होने वाली बीसीसीआई की घरेलू मैच,  मेंस स्टेट ए U-23 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बिहार की टीम आकाश राज के नेतृत्व में आज रवाना हो गई। बिहार की टीम यहाँ कुल सात मैच खेलेगी।

बिहार की टीम 28 अक्तूबर को हरियाणा से, 30 अक्तूबर को सौराष्ट्र से, 1 नवंबर को अरुणाचल से, 3 नवंबर को दिल्ली से, 5 नवंबर को उत्तराखंड से, 7 नवंबर को जम्मू एंड कश्मीर से तथा 9 नवंबर को बरोदा से मैच खेलेगी।

बिहार की टीम इस प्रकार है:

आकाश राज-कप्तान, अल्टमस असरफ, आलोक कुमार, श्लोक, वैभव सूर्यवंशी, कुमार श्रेय, दीपक कुमार, हर्षित आनंद-विकेट कीपर, आयुष लोहारिका- विकेट कीपर, मयंक कुमार, आदित्या राज, अतुल प्रकाश, साकीब हुसैन, आमोद यादव, सब्बीर खान।

सपोर्ट स्टाफ:- अशोक कुमार-कोच, कुमार अभिषेक-फिजियो, अखिलेश शुक्ला-ट्रेनर एवं विशाल दास-मैनेजर।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब