मोइनुल हक कप फुटबॉल : पटना जिला फुटबॉल टीम घोषित, आरिफ को कमान

पटना,28 अक्टूबर। मोइनुल हक कप 71वीं बिहार राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली 20 सदस्यीय पटना जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की घोषणा पटना फुटबॉल संघ के चयन समिति के चेयरमैन विद्या भूषण सिंह ने की।

पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रामईश्वर प्रसाद एवं सचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि पटना टीम की कमान संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी सिविल ऑडिट के आरिफ खान को सौंपी गई है। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी स्टेट बैंक के संजीव कुमार सिंह टीम के कोच होंगे जबकि पटना फुटबॉल संघ के वरिष्ट संयुक्त सचिव गोपीनाथ दत्ता टीम प्रबंधक होंगे। पटना अपना पहला मैच 31 अक्टूबर को मोहनियां (कैमूर) में रोहतास के खिलाफ खेलेगा।

टीम इस प्रकार है

गोलकीपर : मो फैमी (सिविल ऑडिट), साजिद कुरैशी (पटना वारियर्स)।
डिफेंडर : गौरव मौर्या, अजय कुमार, मुशर्रफ परवेज (तीनों सिविल ऑडिट), ईश्वर चंद्र आइच, अमर यादव (दोनों जीएसी), अंकित कुमार राय (सिविल ऑडिट), शंकर कुमार (सिंह इलेवन)
मिडफील्डर : शशिकांत चौहान (राज मिल्क), आरिफ खान (कप्तान, सिविल ऑडिट), आरिफ सिद्दिकी (सिविल ऑडिट), सहर्ष कुमार (पटना वारियर्स), अभिजीत चौहान (शुक्ला एफए)
फारवर्ड : मो तौहिद, मो दिलशेर (राज मिल्क), प्रिंस कुमार (इनर्जी योगा), रफेल सोरेन (सिविल ऑडिट), सरयू कुमार (एसडीएफसी), अमजद आफताब अशर्फी (पटना वारियर्स)। कोच-संजीव कुमार सिंह (स्टेट बैंक), मैनेजर-गोपीनाथ दत्ता (संयुक्त सचिव, पटना फुटबॉल संघ)

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,