U-23 एक दिवसीय में बिहार को सौराष्ट्रा ने हराया

पटना: बंगलोर के अलूर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए  U-23 एक दिवसीय मैच में सौराष्ट्रा ने बिहार को 102 रनों से हरा दिया। इस मैच में बिहार ने टॉस जीतकर सौराष्ट्रा को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित  किया, जहां सौराष्ट्रा की टीम ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 288 का स्कोर खड़ा किया, जबकि बिहार की टीम 43.2 ओवर में महज 186 रन हिन बना सकी।

बंगलोर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रुचित अहीर ने 74, रक्षित मेहता ने 61, अमित रंजन ने 35, एच एस कोटक ने 34, जय गोहिल ने 25, बी चुदासमा 10, गज्जर सम्मर और नील पाण्ड्या ने 7-7 रन बनये। बिहार की ओर से अनुज राज ने चार, अदित्या ने दो तथा साकीब, साबिर, आकाश और मयंक ने एक एक विकेट लिए।

289 रनों के जीत का लक्ष्य लेकर उतरी बिहार की टीम महज 186 रनों पर ऑल आउट हो गई। बिहार की ओर से आयुष लोहारिका 48, आकाश राज 36, दीपक 16, मयंक 13, आदित्या 12, वैभव 11, अनुज राज 7 रन बनाकर आउट हुए। सौराष्ट्रा की ओर से अमित रंजन और पी राणा ने तीन-तीन तथा नील पाण्ड्या और गज्जर सम्मर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। बिहार का अगला मैच एक नवंबर को अरुणाचल प्रदेश से होगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब