राजेंद्र मेमोरियल कॉलेज को बॉल बैडमिंटन का खिताब

  • मगध विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज बॉल बैडमिंटन संपन्न
  • राजेंद्र मेमोरियल कॉलेज को बॉल बैडमिंटन का खिताब

पटना : मगध विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन राजेंद्र मेमोरियल महिला कॉलेज नवादा में किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आरएमडव्लू कॉलेज नवादा ने एस एन सिन्हा कॉलेज वारसलीगंज को 35-16,35-17 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन राजेन्द्र मेमोरियल महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने बॉल बैडमिंटन की महिला खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। साथ हीं साथ मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए भी खेलकूद आवश्यक है।

फाइनल मैच के उपरांत विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण डॉ.आरती रानी ने ट्रॉफी,मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर किया। विजेता टीम की कप्तान पुतुल कुमारी व उपविजेता टीम की कप्तान सोनाली कुमारी ने पुरस्कार प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का आयोजन प्रो.अविनाश कुमार के देखरेख में हुआ जबकि मैचों का संचालन मुख्य निर्णायक बादल कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ.अनिल कुमार पटेल, डॉ.नंदिता,प्रो.अनुग्रह नारायण,अविनाश सीन्हा,कंचन,रवि शंकर, धर्मपाल, राधा देवी, प्रधान लिपिक सोनू,एसएन कॉलेज के हिन्दी विभाग के डॉ.आलोक कुमार सहित कई शिक्षक व खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।