टी10 सीरीज के पहले मैच में टारगेट ब्लू 18 रनों से विजयी

किशनगंज : आज शहीद अशफ़ाकउल्ला खान स्टेडियम खगड़ा किशनगंज में टी10, 3 मेचो की सीरीज का पहला मैच टारगेट ब्लू एवं टारगेट रेड के बीच खेला गया टारगेट ब्लू के कप्तान ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाएं जिसमें पंचम कुमार ने 20 गेंदो में चार चौके और दो छक्के की मदद से 37 रन विशाल कुमार ने 14 गेंदो मे एक छक्के और एक चौके की मदद से 17 रन शौर्य कुमार ने 12 गेंदो मे एक चौके की मदद से 12 रन एवं जसवंत ने 8 गेंदो में एक चौके की मदद से 10 रन बनाएं वही टारगेट रेड की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम कुमार ने दो एवं प्रिंस और प्रियांशु ने एक-एक विकेट हासिल किया।

88 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टारगेट रेड निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 69 रन ही बना सके जिसमें रोहन जोगी ने 9 गेंदो में का तीन चौके के मदद से 15 रन एवं आविद ने 11 गेंदो में एक छक्के की मदद से 13 रन बनाएं वहीं टारगेट ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए उज्जवल, नैरित एवं जैद ने 2-2 विकेट हासिल किये।

पंचम कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच पंचम कुमार को किशनगंज उत्पाद अधीक्षक आदित्य कुमार ने ट्रॉफी प्रदान किया इस मौके पर मेजर विनय कुमार सिंह अधिवक्ता शशि भूषण दुबे अधिवक्ता सुजाता दुबे टारगेट क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर वीर रंजन वरिष्ठ खिलाड़ी गणेश साह आदि मौजूद थे।

Related posts

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।

बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 24 जून से लखीसराय में