सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग में तेजस्वी स्टार व त्रिशूल स्पोर्टस विजयी

सारण : राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के आज के मुख्य अतिथि डॉo रवि रंजन ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किए आज 2 मुक़ाबले खेल गए पहला मैच तेजस्वी स्टार बनाम परसा वारियर्स के बीच हुआ।

जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेजस्वी स्टार 19.5 ओवर में सभी विकेट गंवा कर 154 रन बनाए जिसमें अनुभव 30 सद्दाम 27 एजाज 25 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए परसा वारियर्स के तरफ से सुजल 2 अमित 2 डीजे 2 रोहित पांडे 2 विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी परसा वारियर्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 104 रन ही बना सकी गेंदबाजी करते हुए तेजस्वी स्टार के तरफ से हसरत 2 सद्दाम 2 अमित 2 विकेट लिए यह मैच तेजस्वी स्टार ने परसा वारियर्स को 50 रनों से हराया मैन ऑफ द मैच सद्दाम को दिया गया।

वही दुसरा मैच सेंगर टाइगर्स बनाम त्रिशूल स्पोर्ट्स के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंगर टाइगर्स ने 19.5 ओवर में सभी विकेट गंवा कर 83 रन ही बना सकी जिसमे चन्दन 25 मनीष 11 रन बनाए गेंदबाज़ी करते हुए त्रिशूल स्पोर्टस के तरफ से अमित 4 जीतू 1 मुकुल 1 विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी त्रिशूल स्पोर्टस 12.5 ओवर 5 विकेट पर 85 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमे प्रवीण 29 युवराज 17 आकाश 15 रन बनाए गेंदबाज़ी करते हुए सेंगर टाइगर्स के तरफ से राहुल 2 नीतिश 1 और कुन्दन शर्मा ने 1 विकेट लिए यह मैच त्रिशूल स्पोर्टस ने सेंगर टाइगर्स को 5 विकेट से हराया मैन ऑफ द मैच प्रवीण को दिया गया।

कल का मैच दहियावाँ टाईगर्स बनाम सोनपुर वारियर्स के बीच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ संजीव सिंह आयोजन समिति के सचिव विपिन कुमार सिंह आयोजन समिति के संयोजक राजेश राय सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष श्रीमती इन्दु कुमारी सारन जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह सुनिल कुमार सिंह कैशर अनवर मनोज कुमार राजेश कुमार आलोक राज आज के मुख्य अंपायर वेद प्रकाश मोतीहारी सुनिल कुमार आज सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के कब का अनावरण किया गया एनडीसी श्री रजनीश कुमार राय के द्वारा पटना थे इसकी जानकारी चन्दन शर्मा ने दी

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता