टेनिस बॉल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम वाराणसी रवाना

पटना : वाराणसी में आयोजित तीसरे राष्ट्रीय टेनिस बॉल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम वाराणसी रवाना हो गई है। रवानागी से बिहार के खिलाड़ियों का कैंप लगाया गया था। जिसमें सभी खिलाड़ी ने मिलकर साथ में अभ्यास किया और मुकाबले के लिए कुछ खास रणनीति भी बनाई।

पटना में आयोजित कैंप में बिहार के खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। तरह-तरह के अभ्यास भी किए। बिहार की टीम मैनेजर कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम जनशताब्दी एक्सप्रेस से वाराणसी के लिए रवाना हो गई। इस दौरान पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सचिव प्रवीण कुमार सिन्हा, संयोजक प्रभात कुमार और अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल खिलाड़ी ऋषि राज ने टीम को शुभकामनाएं दी और सभी खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई भी किया।

बिहार की टीम- हैप्पी कुमार, नंदन कुमार, गोपाल कुमार, हीरो कुमार, सोहेल तनवीर, मिर्जा उस्मान बेग, अखिलेश शौर्य, अमन कुमार, आशीष कुमार, गुलशन कुमार, औरंगजेब आलम, राघवेंद्र प्रताप, मो. सैफ कलाम, मो. कुर्बान, वीरु कुमार गुप्ता और खुशबिराजी।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब