वैशाली : बिहार क्रिकेट एकेडमी ने सीएनएफ क्लब को 6 रन से हराया

वैशाली : बिहार क्रिकेट एकेडमी हाजीपुर के 20 वर्ष पूरे होने पर वनडे फाइनल बिहार क्रिकेट एकेडमी और सीएनएफ क्लब के बीच खेले गए मैच में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने सीएनएफ क्लब को 6 रन से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार क्रिकेट एकेडमी के सलामी बल्लेबाज लश्य खाता खोले बिना आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज धनराज 23 रन बनाए । मध्यक्रम के बल्लेबाज जयंत 27 , अनिकेत 15 रन ऋतिक 10 रन के पारी के बदौलत निर्धारित 30 ओवर में सभी विकेट खो कर 142 रन बनाए । सीएनएफ क्लब के तरफ से चांद 5 विकेट , अपूर्वा 2 विकेट , कौस्तव प्रकाश 1 विकेट ,आदित्य 1 विकेट और अभिषेक 1 विकेट लिए ।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी सीएनएफ क्लब के सलामी बल्लेबाज आदित्य 8 रन और रिशव खाता खोले बिना आउट हो गए। मध्यकर्म के बल्लेबाज चांद 54 रन , अंकित 4 रन और आदित्य 21 को छोड़कर कोई नहीं बल्लेबाज खास नहीं कर पाए पूरी टीम 28 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। बिहार क्रिकेट एकेडमी के तरफ से रचना 5 विकेट ,जयंत 3 विकेट ,फरहान 1 विकेट , ऋतिक 1 विकेट लिए । बिहार क्रिकेट एकेडमी के रचना सिंह को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब