सी.के नायडु U23: मध्य प्रदेश ने बिहार पर बनया 302 रनों की बढ़त,सागर सोलंकी का दोहरा शतक

पटना : द डाली कॉलेज इंदौर मैदान में चल रही सी के नायडू U-23 टूर्नामेंट में, पहले दिन के एक विकेट पर 21 रन से आगे खेलते हुए मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में 392 रन 8 विकेट खोकर अपनी पारी घोषित किया।

मध्य प्रदेश की ओर से  सागर सोलंकी ने शानदार दोहरा शतक 205 रन और अनिकेत बर्मा ने शतक लगते हुए 107 रन बनाए।  बिहार की ओर से अनुज राज ने 3 विकेट और सूरज तथा मयंक ने 2-2 विकेट चटकाए। पहली पारी के आधार पर  मध्य प्रदेश को 302 रन की बढ़त हासिल हुई।

बिहार की टीम दुसरे दिन के खेल के समाप्त होने तक 40 रन  पर 2 विकेट खो चुकी है। बिहार के दोनों ओपनर हर्ष राज पुरू और प्रतीक वत्स बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। बिहार के अंकित राज 25 रन और आयुष लोहारिका 15 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद हैं। मध्य प्रदेश के अमन भदौरिया ने दोनों विकेट चटकाए।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।