फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में नालंदा ने देवघर की टीम को 34 रनों से हराया ।

बक्सर :18 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए मैच में नालंदा की टीम ने देवघर को 34 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। आज के मैच में मुख्य अतिथि शहर के प्रमुख व्यवसाय बैजनाथ प्रसाद एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।उनके साथ प्रमुख रूप से विश्व देव जी रोहतास गोयल नंदू जायसवाल पंकज मानसिंहका धनंजय सिंह, दिलीप वर्मा सेठ छन्नू लाल डॉक्टर श्रवण तिवारी इत्यादि ने उद्घाटन की औपचारिकता में हिस्सा लिया।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 176 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। जिसमें मुन्ना कुमार ने सर्वाधिक 96 रन,अनिकेत सिंह ने नवाद 42 और अणर्व किशोर ने 16 तथा रिकी शर्मा ने 13 रनों का योगदान किया। देवघर की तरफ से महादेव,मंटू राय तथा अमित ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

इसके जवाब में देवघर की टीम ने 19 ओवर में अपने सारे विकेट खोकर 142 रन ही बन सका। जिसमें राजा ने सर्वाधिक 46 रन, महादेव ने 25 रन रोशन तथा अमित ने 16-16 रनों का योगदान किया। शेष बल्लेबाज दहाई अंको में भी नहीं पहुंच सके। नालंदा की तरफ से अर्णव किशोर ने तीन विकेट जबकि अणर्व सिंह ,रश्मिकांत, सुमन ,अंकित राज ,रिकी तथा मनीष राज ने एक-एक विकेट प्राप्त किया ।

मैच में बिहार स्टेट पैनल के अंपायर सनी वर्मा तथा रवि कुमार सिंह कॉमेंटेटर इमरान फरीदी एवं विक्की जायसवाल स्कोर फरह अंसारी तथा गोपाल कुमार इत्यादि थे। मैच के दौरान आयोजन समिति के निमतुल्लाह फरीदी ,संजय राय ,दुर्गा वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, बबलू बल्ली,ओम जी यादव ,इंद्र प्रताप सिंह ,सिड्डू मियां पंकज वर्मा ,योगेश जायसवाल, पिंटू सिंघानिया ,शमीम अंसारी ,राजेश यादव इत्यादि मौजूद थे। कल का मैच गया एवं नालंदा के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब