ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी के रोमांचक मुकाबले में बॉस्को क्रिकेट अकादमी 6 रनो से जीता

नई दिल्ली :  ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में आज वेंकटेश्वर क्रिकेट अकादमी व बॉसको क्रिकेट अकादमी के बीच 35 ओवर का का मैच खेला गया। मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स सन के पवन कुमार व अर्जुन अवार्डी पहलवान रोहतास व टिंकू द्वारा मैंन ओफ द मैच रहे इशाक पाठक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मैच में  बॉस्को क्रिकेट अकादमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए जिसमे टीम के लिए पर्थ ने 71 रन ,तरुश सचदेवा 33 रन और शिवांश ने 12 रनो का योगदान किया। गेंदबाजी करते हुए वेंकटेश्वर क्रिकेट एकेडमी के इशांक पाठक ने चार और प्रणय को दो विकेट मिला।

जबाब में बल्लेबाजी करने उत्तरी वेंकटेश्वर क्रिकेट अकादमी की टीम 9 विकेट देखकर 161 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए अगस्तया ने 71 रन और चरण बघेल ने 60 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। गेंदबाजी करते हुए बास्को क्रिकेट एकेडमी के अभावी व अगस्तया को दो-दो विकेट मिला।  मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स सन के पवन कुमार व अर्जुन अवार्डी पहलवान रोहतास व टिंकू द्वारा मैंन ओफ द मैच रहे इशाक पाठक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

प्रथम के.आई स्पोर्ट्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जी.एस हैरी क्रिकेट एकेडमी की एकता सिंह का जलवा,शतक के साथ लगाया पंजा

रोहतक रोड़ जिमखाना बना मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

रोहतक रोड़ जिमखाना ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में