रणजी ट्रॉफी: बिहार के सरमन नीग्रोध का नाबाद अर्धशतक(72* रन ),दूसरे दिन बिहार की सधी हुई शुरुआत,  

पटना: विक्टोरिया पार्क स्टेडियम (मेरठ) में खेले जा रहे रणजी मुकाबले में पहले दिन का खेल खराब मौसम के कारण रद्द करना परा। दूसरे दिन भी खराब मौसम के कारण पहला सत्र का खेल नहीं हो पाया। लंच ब्रेक के बाद उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया।

बिहार के तरफ से बल्लेबाजी करने आए सलामी बल्लेबाज सरमन नीग्रोध और बलजीत बिहारी 23 रन की साझेदारी की उसके बाद बलजीत बिहारी 24 बॉल मे बिना खाता खोले आउट हो गए।  बलजीत के बाद बल्लेबाजी करने आए बासुकीनाथ भी 15 रन बना सके तथा बाबुल बिना खाता खोले आउट हो गए।

तीन विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए शाकिबुल गनी और सलामी बल्लेबाज सरमन नीग्रोध ने 78*रन की साझेदारी कर बिहार की पारी को सम्भाला तथा दुसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 126  रन रहा। सरमन नीग्रोध 72 रन और शाकिबुल गनी 35 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद हैं।उत्तर प्रदेश के तरफ से गेंदबाजी करते हुए सौरभ कुमार ने 2 विकेट और विनीत ने 1 विकेट चटकाए।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब