जीएस हैरी सीए ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

नई दिल्ली : जीएस हैरी क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीएस हैरी क्रिकेट एकेडमी और वेंकटेश्वर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुई जीएस हैरी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन बनाए जिसमे टीम के लिए इश्मीट सिंह 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली इसके अलावे वैभव विशाल ने 31 रन, महिम सेहगल 25 रन और आदित्य ने 26 रन का योगदान किया। गेंदबाजी में वेंकटेश्वर क्रिकेट एकेडमी के अहनवी, चरण भघेल और जपनीत सिंह को 2-2-2 विकेट मिला।

195 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी वेंकटेश्वर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 25.2 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ़ 145 रन ही बना सकी और टीम का आगे का सफर यही समाप्त हो गया। हालांकि टीम के लिए अगस्थ्य वत्स ने शानदार अर्धशतक 66 रन, आर्यन कपूर 19 और चरण भगेल 13 रनों बनाए। गेंदबाजी करते हुई जीएस हैरी क्रिकेट एकेडमी के देवांश गोयल को 3, गोलू वर्मा को 2 और नमिश गर्ग को 1 विकेट मिला। इस तरह से जीएस हैरी की टीम 49 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है।

मैन ऑफ़ द मैच देवांश गोयल को उसके शानदार 3 विकेट झटकने लिए, फाइटर ऑफ़ द मैच अगस्थ्य वत्स को और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इश्मीत सिंह को मैच के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि मो. कलीम के द्वारा पुरुषकृत किया गया।

Related posts

प्रथम के.आई स्पोर्ट्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जी.एस हैरी क्रिकेट एकेडमी की एकता सिंह का जलवा,शतक के साथ लगाया पंजा

रोहतक रोड़ जिमखाना बना मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

रोहतक रोड़ जिमखाना ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में