सीनियर वूमेन U-23: महाराष्ट्र ने बिहार को 5 विकेट से हराया, बिहार के कप्तान प्रीति का अर्धशतक

 पटना:- भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम (लखनऊ) में खेले जा रहे U-23 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच बिहार और महाराष्ट्र के बीच खेला गया।  खराब मौसम के कारण मैच लेट से प्रारम्भ हुआ और मैच को 35 ओवर का कर दिया गया।

महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बिहार की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 5 विकेट पर 126 रन बनाए। बिहार की ओर से कप्तान प्रीति ने  शानदार 66 रन की पारी खेली, जबकि संध्या वर्मा नेनाबाद 27 रन और श्रुति ने 10 रन बनाए।  महाराष्ट्र की ओर से गेंदबाजी करते हुए  वीराकर  ने  2 विकेट, आरती शिंदे और आई एम पाठरे ने एक-एक विकेट चटकाए,

बिहार के 126 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने इस लक्ष्य को 28.2 ओवर में हासिल कर लिया। महाराष्ट्र की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान गायकवाड़ ने नाबाद 20 रन,  श्वेता और एस एस कनादी 19-19 रन, आरपी शिंदे ने 18 रन, ईश्वरी अवसरे 14 रन तथा ईश्वरी सावकर 13 रन बनाकर आउट हुई।  बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए कोमल और तेजस्वी ने 2 विकेट और प्रगति सिंह ने एक विकेट चटकाए ।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब