पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज 30 जनवरी को

पटना, 27 जनवरी। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग की शुरुआत 30 जनवरी को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में होगा। इस बात का फैसला लीग के लिए आयोजन समिति की बैठक में लिया गया।

इस बात की जानकारी देते हुए लीग संचालन समिति के चेयरमैन धनंजय कुमार ने बताया कि उद्घाटन मुकाबला शर्मा स्पोर्टिंग क्लब और पंचशील सीसी के बीच खेला जायेगा।उन्होंने कहा कि सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में कुल 22 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें तीन पूलों में बांटा गया है। पूलों का बंटवारा 12 जनवरी को किया गया था।

पूलों का बंटवारा इस प्रकार है-

पूल ए : जीएसी, बीएचपीसीसी, शर्मा स्पोर्टिंग, केएनसीसी, पंचशील सीसी, एजी, पीएसी, मूनलाइट सीसी
पूल बी : आरबीएनवाईएसी, राइजिंग स्टार, सिटी स्टूडेंट क्लब, वाईसीसी, अधिकारी इलेवन, अमर सीसी, हरक्यूलस सीसी,
पूल सी : पेसू, वाईएमसीसी, क्रिसेंट सीसी, ईआरसीसी, सचिवालय सीसी, बाटा सीसी, अदालतगंज सीसी।
मैच का टाइम
रिपोर्टिंग टाइम : सुबह 8.30 बजे
टॉस : 9.00 बजे
मैच : 9.30 बजे
ओवर : 40 ओवर
प्रति बॉलर ओवर : 8 ओवर

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।