रोहतक रोड़ ज़िमख़ाना ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

नई दिल्ली : पीतमपुरा परमार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में आज 11वां लीग मैच खेला गया।आज का मुकाबला रोहतक रोड़ जिमखाना व सेंट लॉरेंस क्रिकेट अकादमी के बीच खेला हुआ, जिसमें पहले टोस जीत कर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी रोहतक रोड़ जिमखाना टीम ने निर्धारित 35 ओवर से पहले ही 190 रनों की शानदार पारी खेली और जीत के लिए विरोधी टीम को 190 रनों का लक्ष्य दिया।

विरोधी टीम लक्ष्य को हासिल करने में असफल रही। पराजित टीम सेंट लॉरेंस क्रिकेट अकादमी अपनी 35 ओवरों की पारी में 162 रनों पर ऑल आउट रही। रोहतक रोड़ जिमखाना ने 28 रनों से अपना मुकाबला जीत लिया।ध्यान रहे कि रोहतक रोड़ जिमखाना टीम लीग में इससे पहले भी अपने दो मुकाबले जीतकर मजबूती से आगे बढ़ रही है।

रोहतक रोड़ जिमखाना टीम के अभिषेक चहल ने आज के मैच में सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेले जाने पर मैन ऑफ द मैच अभिषेक चहल को चुना गया।वहीं दूसरे प्लेयर लाव्या  सेकरी ने 51, दीपांशु झा 19, ईशान डबास ने 13 रन, नमन जी मित्तल ने 10 तथा लक्ष्य सेकरी व रोहित भारद्वाज ने भी 4-4 रनों का योगदान दिया।

पराजित टीम सेंट लॉरेंस क्रिकेट अकादमी अपनी 35 ओवरों की पारी में 162 रनों पर ऑल आउट रही। टीम के खिलाड़ी मसूरी अली ने 51 रनों की शानदार पारी खेली वहीं शिवम चौधरी ने 45 रन, कुनाल नागर 26, हरदीप सिंह ने 13 रन, आरव कुमार ने 5 रन और नोट आउट रहे आर्यन बजाज ने 4 रनों का योगदान दिया।

Related posts

प्रथम के.आई स्पोर्ट्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जी.एस हैरी क्रिकेट एकेडमी की एकता सिंह का जलवा,शतक के साथ लगाया पंजा

रोहतक रोड़ जिमखाना बना मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

रोहतक रोड़ जिमखाना ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में