वुमन U-23 वनडे ट्रॉफी: मध्यप्रदेश ने बिहार को 59 रनो से हराया,बिहार की प्रगति सिंह ने झटके 4 विकेट

पटना : अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम (लखनऊ)  में खेले जा रहे वुमन U-23 टूर्नामेंट मे मध्यप्रदेश  ने बिहार को 59 रन से हराया।  इस मैच में बिहार ने टॉस जीतकर मध्य प्रदेश को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया।  पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश ने बिहार की सधी हुई गेंदबाजी के सामने 31 ओवर में 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी।

मध्यप्रदेश के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कल्याणी जाधव ने सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली, उनके अलावा संस्कृति गुप्ता ने 20 रन और सौम्या तिवारी ने 18 रन की पारी खेली, बिहार के तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रगति सिंह ने 4 विकेट प्रीति और कोमल को 2-2 विकेट और तेजस्वी को 1 विकेट मिला।

 मध्य प्रदेश के 118 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने आयी बिहार की टीम 30.5 ओवर में 59 रन अपने 8 विकेट खोकर बना पायी, बिहार के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए संध्या वर्मा और तेजस्वी ने 12-12 रन की पारी खेली।  मध्य प्रदेश के तरफ से गेंदबाजी करते हुए सूची उपाध्याय और धानी ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब