सी के नायडू U23: बिहार पहली पारी में 180 रन पर ढेर,बंगाल ने बनाई 112 रनों बढ़त

पटना: बंगाल क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम (कोलकाता) में खेले जा रहे सी के नायडू U-23 टूर्नामेंट में बिहार की टीम पहली पारी में बंगाल के 261 रन के जवाब में 180 रन बनाकर आउट हो गई। मैच के दूसरे दिन बंगाल 227 रन पर 7 विकेट से आगे खेलते हुए अपने पहले पारी में 261 रन बनाकर ऑल आउट हुआ।

बंगाल के तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए प्रयास राय ने 61 रन की पारी खेली जबकि साहित्य हाजरा और एरिन राय ने अर्धशतकीय पारी खेली।  बिहार के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनुज राज ने पहले पारी में 6 विकेट चटकाए उनके अलावा सूरज कश्यप ने दो विकेट और वासुदेव और आदित्य ने एक एक विकेट चटकाए।

बंगाल के 261 रन के जवाब में बिहार ने अपनी पहली पारी में मात्र 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।  बिहार के तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने सर्वाधिक 44 रन की पारी के लिए उनके अलावा मोहम्मद आलम ने 36 रन और आयुष आनंद ने 25 रन की पारी खेली, बंगाल के तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहित कुमार ने 5 विकेट चटकाए उनके अलावा वैभव यादव ने दो विकेट और प्रयास राय ने एक विकेट चटकाए।  बंगाल अपनी दूसरी पारी में 31 रन एक विकेट के नुकसान पर खेल रही है।  बंगाल ने अभी तक बिहार पर 112 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब