सी के नायडू U-23: बंगाल ने बिहार के सामने 352 रन का लक्ष्य रखा

पटना :  बंगाल क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम (कोलकाता) में खेले जा रहे सी के नायडू U-23 टूर्नामेंट में खेल के अंतिम दिन बिहार को दूसरी पारी में  345 रन बनाने होंगे, जबकि बिहार के सभी विकेट शेष हैं। मैच के तीसरे दिन बंगाल की टीम दूसरी पारी में 31 रन एक विकेट के नुकसान से आगे खेलते हुए नौ विकेट पर 270 रन बनाकर पारी को घोषित कर दी।

 बंगाल की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दूसरे पारी में मोहित राय ने 78 रन और वैभव यादव ने 51 रन और दीपक महतो ने 55 रन की पारी खेली। बिहार के तरफ से गेंदबाजी करते हुए दूसरे  पारी में वासुदेव वासुदेव प्रसाद सिंह ने तीन विकेट ,अनुज राज ने दो विकेट और सूरज कश्यप ने दो विकेट चटकाए। बंगाल ने बिहार के सामने जीत के लिए 352 रन का लक्ष्य रखा।

बंगाल के 352 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार 7 रन बिना कोई नुकसान के खेल रही है।  बिहार को अंतिम दिन जीत के लिए 345

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब