दिल्ली के रतन शर्मा खेलेंगे वर्ल्डकप,वेटरंस इंडिया क्रिकेट टीम में हुआ चयन, कृति आज़ाद टीम के कप्तान

दिल्ली : वेटरंस क्रिकेट वर्ल्डकप कप 2024(60 वर्ष) के लिए वेटरंस वेटरंस इंडिया क्रिकेट फेडरेसन ने भारतीय टीम की घोषणा कृति आज़ाद की अगुवाई में कर दी है। वर्ल्डकप चेन्नई में होना है।

इस टीम में दिल्ली के लेफ्ट हैंड स्पिन गेंदबाज रतन शर्मा का भी चयन किया गया है। रतन शर्मा दिल्ली करोल बाग़ के रहने वाले है। क्रिकेट के दुनिया में रतन को तब जानने लगा जब इन्होने इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सिर्फ़ 3 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

रतन शर्मा दिल्ली के टीम से बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले कूच विहार ट्रॉफी और अंडर -22 टीम का हिस्सा रहे है उन्होंने मुंबई में जाकर खेला है और अब 60 की उम्र के बाद वेटरंस इंडिया टीम से वर्ल्डकप खेलने जा रहे है।

भारत की वेटरंस टीम प्रकार से है :-

कृति आज़ाद(कप्तान), अभिनाश कुमार(उपकप्तान),एमीनूईल बेंजमीन, विद्याधर पड़नेकर,संजय रंजन सिन्हा, संजय बेरी, सैम डेविड,सुभाष चाटर्जी,यू.आर राधाकृष्णन,शुब्रह्मण्यम राजू,रतन शर्मा,उदय कुमार,मैरिओ फेरनडिस,प्रदीप गोडबोले,वीरेन पटेल,एपी सुरेश कुमार, बालाजी रामनाथन और राजशेखर रमन।

Related posts

प्रथम के.आई स्पोर्ट्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जी.एस हैरी क्रिकेट एकेडमी की एकता सिंह का जलवा,शतक के साथ लगाया पंजा

रोहतक रोड़ जिमखाना बना मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

रोहतक रोड़ जिमखाना ग्लोबल बजाज एक्सइटेल ट्रॉफी मन्नत खन्ना मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में