12वीं नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप के ट्रॉफी का चेस ग्रैंड मास्टर दिव्येंदु बरुआ ने किया अनावरण,

  • – बिहार में पहली बार आयोजित शतरंज का महाकुंभ तीसरे दिन भी पूरे शबाब पर
  • – अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित चेस के ग्रैंड मास्टर श्री दिव्येंदु बरुआ ने आज उपस्थित हो कर 12 वीं नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप के प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया,ट्रॉफी का भी किया अनावरण
  • – बिहार ने इतने बड़े आयोजन को सबसे बेहतर ढंग से आयोजित किया
  • – बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं यहां से भी ग्रैंडमास्टर जरूर बनेंगे इसका मुझे पूरा भरोसा – बरूआ
  • – इस प्रतियोगिता के प्रथम 12 विजेता खिलाड़ियों को थाइलैंड में 15 से 24 दिसंबर 2024 होने वाले एशियन स्कूल चैम्पियनशिप में सरकारी खर्च पर भाग लेने का अवसर मिलेगा- रवीन्द्रण शंकरण
  • – ज्ञान भवन ,पटना में 6 से 10 फरवरी तक चलने वाली 12 वीं नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप 2024 तीसरा दिन भी रोमांचक मुकाबलों का गवाह बना
  • – बिहार के 250 सहित देश भर से आए 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों के बीच चैंपियन बनने की होड़ जारी
  • – अंडर 7, अंडर 9, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 एवं अंडर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाओं दोनों वर्गों समेत कुल 12 श्रेणियों में हो रहें हैं मुकाबले ।
  • – अर्जुन पुरस्कार विजेता और चेस के ग्रैंडमास्टर प्रवीण कुमार थिप्से ने 6 फरवरी को किया था चैम्पियनशिप का उद्घाटन
  • – – बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 6 से 10 फरवरी 2024 तक ज्ञान भवन , पटना में किया जा रहा है इस प्रतियोगिता का आयोजन।

पटना ,8 फरवरी 2024 :-ज्ञान भवन , पटना में 6 से 10 फरवरी तक आयोजित 12 वीं नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप 2024 के तीसरे दिन आज अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित देश के प्रसिद्ध चेस ग्रैंडमास्टर श्री दिव्येंदु बरुआ ने देश भर से आए प्रतिभागियों के बीच उपस्थित होकर उनका हौसला बढ़ाया । ज्ञात हो कि कल 7 फरवरी को पटना के आयुक्त श्री कुमार रवि और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके बीच उपस्थित थे ।

मीडिया बंधुओं से बात करते हुए आज श्री बरुआ ने कहा कि इतने बड़े स्तर के टूर्नामेंट को बिहार ने सबसे बेहतर ढंग से आयोजित किया है ये मैं दावे के साथ कह सकता हूँ। बिहार सरकार ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार चेस एसोसिएशन को मैं विशेष रूप से इसके लिए बधाई और धन्यावाद देता हूं। यहां भविष्य में और भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट आयोजित किए जायेंगे क्योंकि बिहार इसको आयोजित करने के लिए पूरी तरह सक्षम है।

आगे उन्होंने कहा कि हमारे समय में चेस खेलने और प्रशिक्षण की बहुत कम सुविधा थी मगर आज काफी सहूलियत हो गयी है जिससे काफी बच्चे प्रोत्साहित होकर आगे बढ़ रहे हैं। बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है ,बेहतर प्रशिक्षण की सुविधा से यहां के खिलाड़ी भी ग्रैंडमास्टर बनने में सक्षम हैं और मुझे पूरा यकीन है इन्हीं बच्चों में से बिहार का कोई खिलाड़ी भी जरूर ग्रैंडमास्टर भी बनेगा। अच्छे खिलाड़ियों के चयन और विकास के लिए इस तरह के टूर्नामेंट निरंतर आयोजित करना बहुत जरूरी है। बिहार में इसके विकास के लिए मैं व्यक्तिगत तौर पर हर तरह का सहयोग करने को तैयार हूं। भारत में ही चेस खेल की शुरुआत हुई थी और हमें पूरा यकीन है हमारा देश फिर इस खेल में नंबर वन बनेगा और बिहार से भी ग्रैंडमास्टर निकलेंगे

श्री रवीन्द्रण शंकरण ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में पहली बार बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 6 से 10 फरवरी 2024 तक ज्ञान भवन , पटना में किया जा रहा है इस नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप का आयोजन । इसमें देश के विभिन्न राज्यों से बिहार के 250 सहित 1000 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए हैं । – अंडर 7, अंडर 9, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 एवं अंडर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाओं दोनों वर्गों समेत कुल 12 श्रेणियों में हो मुकाबले हो रहे हैं जो बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है। हर वर्ग के विजेता खिलाड़ी को नकद पुरस्कार सहित मेडल और ट्रॉफी दिए जाएंगे तथा सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे । कुल 5 लाख रुपये से ज्यादा के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे ।इस टूर्नामेंट में जीतने वाले प्रथम 12 खिलाड़ियों को थाइलैंड में 15 से 24 दिसंबर 2024 होने वाले एशियन स्कूल चैम्पियनशिप में सरकारी खर्च पर भाग लेने का अवसर मिलेगा तथा बाकी 50 चयनित खिलाड़ियों को भी अपने खर्च पर इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा।

आगे श्री शंकरण ने श्री बरूआ का अभिनंदन करते हुए बताया कि देश के सबसे कम उम्र में नेशनल चैम्पियन बनने वाले बरूआ जी ही हैं, 12 वर्ष की उम्र में ही नेशनल चैम्पियन बन गए थे और विश्वनाथन आनंद के बाद देश से दूसरे ग्रैंडमास्टर भी यही बने थे। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच आज ही नीदरलैंड से यहां सिर्फ इस प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हमारे बीच आए हैं और आज ही वापस चले जाएंगे। बिहार में चेस के विकास के लिए हर स्तर पर अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन इन्होंने दिया है जो बिहार के खिलाड़ियों के लिए काफी खुशी और गर्व की बात है। बिहार में चेस के विकास के लिए बिहार स्कूल ऑफ चेस की स्थापना बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में की गई है जिसमें मुफ्त में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया जाता है और इस प्रतियोगिता में वहां से प्रशिक्षित बच्चे भी भाग ले रहे हैं। बहुत जल्द ही हम जिला स्तर पर स्कूल के बच्चों के लिए चेस सिखाने और प्रतियोगिता की व्यवस्था करेंगे।

संवाददाता सम्मेलन के बाद श्री दिव्येंदु बरुआ ने बिहार से इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए 250 खिलाड़ियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवा कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इसके बाद इस प्रतियोगिता में विजेताओं को दी जानेवाली ट्रॉफी का अनावरण भी किया। खिलाड़ियों के साथ चेस बोर्ड पर चाल चल कर आज के खेल की शुरुआत भी किया।इस संवाददाता सम्मेलन में श्री बरूआ, श्री शंकरण के अलावा ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार, मेघालय शतरंज एसोसिएशन के श्री के एम वरजारी, श्री अक्षत खमापरिया,अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर, श्री राजेन्द्र कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एबीसीए भी उपस्थित रहे।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन