किशनगंज जिला क्रिकेट लीग के अपने तीनों मुकाबले जीत कर टारगेट क्रिकेट एकेडमी बनी ग्रुप चैंपियन।

किशनगंज :  जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग 2023-24 ए डिविजन का आज 19वां मुकाबला टारगेट क्रिकेट अकादमी बनाम किंग्स इलेवन लोहार पट्टी के बीच 40-40 ओवरों का खेला गया।

टॉस खेल प्रेमी राकेश कुमार दुबे ने उजाला टॉस जीत कर किंग्स इलेवन लोहार पट्टी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन बनाएं जिसमें मरगूब ने 42 गेंद का सामना करते हुए 5 चोके और दो छक्के की मदद से 44 रन एवं सूरज ने 24 गेंदो का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाएं वही टारगेट एकेडमी की ओर से गैंदवाजी करते हुए मनीष कुमार ने 3 विकेट उज्ज्वल ने तीन विकेट नयरित दास ने दो विकेट एंव इनाम और राहुल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

85 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टारगेट क्रिकेट अकादमी 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें राहुल कुमार साह ने 14 गेंद का सामना करते हुए दो चोके ओर 1 छक्के के मदद से 19 रन पंचम कुमार ने 16 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके की मदद से 19 रन एवं आविद ने 12 गेंद का सामना करते हुए 2चौके की मदद से 13 रन बनाएं लोहार पट्टी की और गेंदवाजी करते हुए साकिब ओअनवर ने 5 विकेट बंटी ने दो विकेट एवं मुजम्मिल ने एक विकेट हासिल किया।

तीन विकेट लेने वाले टारगेट क्रिकेट अकादमी का मनीष कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच मनीष कुमार को रॉयल राइडर्स के ओनर लक्ष्मीपत बाफना ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के अम्पायर थे आजाद अंसारी एवं लाल मोहम्मद गौहर स्कॉरर थे गौरव कुमार संयोजक थे गणेश साह।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।