सहरसा जिला क्रिकेट लीग में इलेवन स्टार ने इलेवन ब्रदर्स को 43 रनों से हराया

सहरसा :  जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का आज का मैच इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब एवं इलेवन ब्रदर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

जिसमें इलेवन स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए 29.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर अविनाश के 73 रन (71 बॉल),हिमांशु के 14 रन (25 बॉल),जय किशोर के 19 रन (23 बॉल) एवं राहुल के 11 रन (26 बॉल) की सहायता से 163 रन बनाया जिसके जवाब में इलेवन ब्रदर्स ने निखिल के 20 रन (29 बॉल),मनीष के 19 रन (19 बॉल),सोनू के 15 रन (13 बॉल), मो रहवर के नाबाद 12 रन (20 बॉल),रवि के 11 रन (26 बॉल) की सहायता से 22.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी।

इस प्रकार इलेवन स्टार ने इलेवन ब्रदर्स को 43 रनों से पराजित किया। इलेवन स्टार की ओर से कुणाल ने 6 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट,अमित ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट,फारूक ने 3.5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट,रुद्रांश एवं अविनाश ने 1-1विकेट प्राप्त किया जबकि इलेवन ब्रदर्स की ओर से शिवम ने 6 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट, मो रहवर ने 6 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट,रवि ने 6 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट एवं श्रवण तथा अंकित ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

आज के मैच के अंपायर बीसीए पैनल के मनोहर कुमार एवं नीतीश कुमार तथा स्कोरर उज्ज्वल एवं ऋषिकेश थे।आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान तथा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम, पूर्व सचिव बादल कुमार, विश्वनाथ कुमार, नसीम आलम, आशुतोष आनंद सुनील कुमार गुप्ता, सुभाष कुमार इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में अंकित,श्रवण, तुषान,दर्श,अमर ज्योति,शिवम,रजनीश,आयुष इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।