मुजफ्फरपुर: दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी व बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी विजयी

  • मुजफ्फरपुर अंडर – 16 जिला क्रिकेट लीग में दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी की शानदार जीत
  • वही अंडर – 14 जिला क्रिकेट लीग में बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी की पहली जीत।
  • अंडर 14 जिला क्रिकेट लीग के एक अहम मैच में बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी ग्रीन के बबलू का शानदार शतक ,बनाए 111 रन।

मुजफ्फरपुर : आज मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत दो मैच खेले गए जिसमे पहले मैच में दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी ने बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी “ब्लू” को 9 विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल की वही दूसरे मैच में बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी ने दिव्यदृष्टि फाउंडेशन को रनो से हराकर पूर्ण अंक हासिल किए।

आज खेले गए पहले मैच में बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी “ब्लू” ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 72 रन बनाए जिसमें सफल राज ने सर्वाधिक 20 रनो का योगदान अपनी टीम के लिए दिया वही अंकित ने 11 रन बनाए।गेंदबाजी में दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी के तरफ से बबलू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए वही आयुष राज को 3,प्रियम को 1,आदर्श को 1,एवम रिशित को 1 विकेट मिला।

जवाब में खेलने उतरी दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी ने 13 ओवर में ही एक विकेट खोकर जीत के लिए 73 रन बना लिए।दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी के तरफ से आर्यन विमल ने नाबाद 25 एवम रिशीत ने नाबाद 24 रन बनाए,अभिनव 10 रन बनाकर आउट हो गए।बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी के तरफ से सफल ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

आज के मैन ऑफ द मैच दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी के बबलू को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए सीनियर क्रिकेटर चिरंजीवी के द्वारा दिया गया।आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्ध सचिन कुमार एवम जिला क्रिकेट संघ से संबद्ध प्राप्त अंपायर आलोक कुमार थे वही स्कोरर अभिषेक कुमार थे।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन