एन आई सी सी सीटानाबाद सहरसा जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

सहरसा:  जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का आज पहला सेमीफाइनल मैच फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी एवं एन आई सी सी सीटानाबाद के बीच खेला गया जिसमें फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने 24 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर उज्ज्वल के 33 रन (38 बॉल),प्रिंस के 16 रन (20 बॉल) एवं ऋषिकेश के नाबाद 10 रन (12 बॉल) की सहायता से 104 रन बनाया जिसके जवाब में एन आई सी सी सीटानाबाद ने 10.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर मनीष के 37 रन (21 बॉल),चंदन के नाबाद 26 रन (31 बॉल) एवं साकिब के 15 रन (08 बॉल) की सहायता से 105 रन बनाकर जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।इस प्रकार एन आई सी सी सीटानाबाद ने फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

एन आई सी सी सीटानाबाद की ओर से जफर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट,इरफान ने 5 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट,6 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया जबकि फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से साफीन ने 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट एवं रौशन ने 1 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के अंपायर बीसीए पैनल के अमित रंजन एवं अभिषेक तथा स्कोरर प्रिंस एवं प्रणव थे।

आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान एवं जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम, पूर्व सचिव बादल कुमार, विश्वनाथ कुमार, नसीम आलम, आशुतोष आनंद, सुनील कुमार गुप्ता,डॉक्टर मो लुतफुल्लाह,सुमन कुमार झा इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में अंकित,शिवम, तुषाण,श्रवण,रवि, ऋषिकेश,अमर ज्योति, उज्ज्वल का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।