अभिमन्यु क्रिकेट क्लब पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में

पश्चिम चंपारण : जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट ए डिवीजन लीग के द्वितीय चरण में आज तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला अभिमन्यु क्रिकेट क्लब बेतिया बनाम स्पोर्टस क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच खेला गया।

आज सुबह टॉस जीतकर अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के कप्तान लोकेश ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया सलामी बल्लेबाज विक्की और दिलीप ने 27 रनों की भागीदारी निभाई पहला विकेट दिलीप के रूप में गिरा दिलीप का आउट होने के बाद तीन नंबर वाले बाजी करने गए हर्षवर्धन भी जल्दी आउट हो गए और तीन रन बना सके मध्यक्रम के बल्लेबाज विश्वजीत शुक्ला ने परी को संभाल 41 रन बना योगेश्वर के साथ मिलकर अच्छी से भागीदारी निभाई।

परंतु योगेश्वर 13 रन बनाकर आउट हो गए निचले क्रम पर खेलने आए कप्तान लोकेश ने 27 और हिमांशु तिवारी ने 36 रन बनाकर अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के स्कोर को 47.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 196 तक पहुंचा दिया स्पोर्ट्स क्लब बिटिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोनू ने 10 ओवर में 32 रन देखकर चार विकेट लिए जितेंद्र ने 9.3 ओवर में 40 रन देखकर तीन विकेट लिए बबलू ने 9 ओवर में तीस रन देकर 2 विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी स्पोर्ट्स क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही मोहम्मद यूसुफ आशीष और आश्रम बनाकर आउट हुए दिवाकर भी एक रन बनाए संदीप 12 रनों का योगदान दिया अभिमन्यु क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए योगेश्वर ने 5 ओवर में 14 रन के तीन विकेट मासूम ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट हिमांशु ने 4 ओवर में 7 रन देकर दो विकेट अर्जुन ने 4 ओवर में12 रन देकर दो विकेट लिया।

स्पोर्टस क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 23.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 75 रन पर आउट हो गई इस तरह अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने यह मुकाबला 121 रनों से जीत लिया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अपना जगह सुनिश्चित किया कल का मुकाबला मोनार्क क्रिकेट क्लब बेतिया एवं महाराज क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेला जाएगा

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।