पूर्णिया में रणधीर वर्मा अंडर -19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, कटिहार जीता

पूर्णिया : आज दिनांक 28-03-2024 गुरुबार को ग्रीन वैली,गुलाबबाग़ मैं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर -19 क्रिकेट मैच का सीमांचल जोन का मैच कटिहार बनाम अररिया का उद्धघाटन बिहार सरकार के शहरी एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री अशोक चौधरी एवं ग्रीन वैली के डायरेक्टर श्री नितेश सिंह के संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर पूर्णिया जिला के जद यू के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार,पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पी के सिंह, सचिव जयंत कुमार, कोषाध्यक्ष मंजीत राज, अवनीश कुमार, अभिषेक ठाकुर, सरजील अशर, हरि ओम झा, नीटू दा, अब्बू आलम, नैय्यर अली, मंजर मोहसिन, एम एच रहमान, मुस्तफा जमाल राजा आदि थे।

टॉस जीत कर अररिया के कप्तान ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।कटिहार ने 50 ओवर के मैच मैं 34.2 ओवर में सभी विकेट खो कर 93 रन बना सकी।
कटिहार के बल्लेबाज शिवम् सिंह ने 23 रन, मो इशरफील ने 13 रन राज आर्यन यादव ने 12 रनो का योगदान दिया। अररिया की तरफ से गेंदबाजी में अक्षय ने 07 ओवर में 12 रन देकर 04 विकेट, आदर्श ने 07 ओवर में 16 रन देकर 02 विकेट, मो. कैफ ने 06 ओवर मैं 12 रन देकर 02 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी अररिया 26.1 ओवर में सभी विकेट खो कर 86 रन ही बना सकी।अररिया की तरफ से बल्लेबाजी कृष कुमार ने 20 रन एवं शिवम् कुमार ने 17 रनो का योगदान दिया। कटिहार की तरफ से गेंदबाजी मो. हज़रत अली ने 05 ओवर में 15 रन देकर 04 विकेट एवं अमन खाना ने 10 ओवर मैं 11 रन देकर 03 विकेट लिए।

मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर राजीव कमल मिश्रा एवं मनोहर कुमार, मैनउल स्कोरर शिवम् कुमार एवं डिजिटल स्कोरर अविनाश कुमार शुक्ला।कटिहार ने अररिया को 07 रनो से हराया।कल का मैच – कटिहार बनाम मधेपुरा

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब