कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-4 का शानदार आगाज आज

पटना, 29 मार्च। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के चौथे संस्करण का शनिवार यानी 30 मार्च को शानदार आगाज श्रीकृष्णा क्रिकेट स्टेडियम, खेमनीचक, कछुआरा पर होगा। यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन मुकाबला बद्दी फाइटर्स बनाम बीबीआईटी थंडरबोल्ट से होगा। यह मुकाबला सुबह 7.30 बजे से होगा। दिन का दूसरा मुकाबला मानव रचना लायंस और ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा।

टूर्नामेंट का उद्घाटन सुबह 10.30 बजे होगा।

उन्होंने बताया कि मैच रंगीन ड्रेस में व्हाइट बॉल से खेला जायेगा। टूर्नामेंट की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रत्येक दो-दो मैच खेले जायेंगे। कुल 12 टीमों को चार पूलों बांटा गया है। प्रत्येक टीम को लीग राउंड में दो-दो मैच खेलने होंगे। हर पूल से दो-दो टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन को लेकर ग्राउंड को पूरा सजाया जा चुका है। टूर्नामेंट का सफल सरदार पटेल स्पोटर्स के तकनीकी सहयोग से संयोजक सुमित शर्मा की देखरेख में कराया जा रहा है।

सह संयोजक नवीन कुमार ने बताया कि इस लीग के तकनीकी निदेशक वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती हैं। इस लीग में कुल 12 टीमें बद्दी फाइटर्स, बीबीआईटी थंडरबोल्ट, बिहेर नाइटराइडर्स, मानव रचना लायंस, ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स, आरआईटी चैंपियंस, जीएनआईओटी, एसकेएम बांबर्स, संस्कृति दबंग,जेआईएस जाबांज, लॉयड चैंजर्स, रुंगटा वारियर्स भाग ले रही हैं।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब