सीमांचल ज़ोन रणधीर वर्मा इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट: कटिहार ने किशनगंज को 06 बिकेट से हराया

पूर्णिया : आज दिनांक 01-04-2024 सोमबार को ग्रीन वैली,गुलाबबाग़ में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर -19 क्रिकेट मैच का सीमांचल जोन का पांचवा मैच कटिहार बनाम किशनगंज के बीच खेला गया।टॉस जीत कर कटिहार के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

कटिहार ने 50 ओवर में 08 विकेट खो कर 241 रनो का स्कोर खड़ा किया । किशनगंज के बल्लेबाज कप्तान हज़रत अली ने 53 रन 98 गेंदों पर , राज आर्यन यादव ने 51 रन 63 गेंदों,सचिन कुमार यादव ने 34 रन 83 गेंदों का योगदान दिया। किशनगंज की तरफ से गेंदबाजी में किशन कुमार यादव ने 09 ओवर में 44 रन देकर 03 विकेट, उज्जवल कुमार ने 10 ओवर में 22 रन देकर 03 विकेट, सूर्यम राज ने 10 ओवर में 54 रन देकर 01 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने किशनगंज 32 ओवर में 10 विकेट खो कर 99 रन बना कर मैच जीत लिया । किशनगंज की तरफ से बल्लेबाजी सूर्यम राज नाबाद ने 49 रन 124 गेंदों पर एवं तहसीफ आलम ने 13 रन 67 गेंदों पर योगदान दिया। कटिहार की तरफ से गेंदबाजी अमन खाना ने 07 ओवर में 13 रन देकर 04 विकेट एवं प्रियांशु कुमार ने 07 ओवर में 25 रन देकर 02 विकेट लिए।कटिहार ने किशनगंज को 06 बिकेट से हराया।कल का मैच – पूर्णिया बनाम अररिया।

आज के मैन ऑफ़ द मैच कटिहार के राज आर्यन यादव हुए।मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर राजीव कमल मिश्रा एवं मनोहर कुमार, मैनउल स्कोरर शिवम् कुमार एवं डिजिटल स्कोरर अविनाश कुमार शुक्ला। उपस्थित सदस्य – पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार, कोषाध्यक्ष मंजीत राज, रोहित कुमार, अभिषेक ठाकुर, थे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता