भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में नीरज का शतक,एसीसी जगदीशपुर 229 रनों से विजयी

भोजपुर : जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन में आज एसीसी जगदीशपुर बनाम भोजपुर क्रिकेट अकैडमी ग्रीन के बीच मैच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ |

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जगदीशपुर की टीम ने नीरज के शानदार शतकीय पारी 104 रनों की बदौलत 31 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए |जगदीशपुर की तरफ से मृत्युंजय ने 53 रन, सुनील ने 35 रन, मुकेश ने 32 रन, मोहम्मद आरिज ने 22 रन और मयंक ने 18 रनों का योगदान किया |भोजपुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए निखिल ने सर्वाधिक तीन विकेट, नंदकिशोर ने दो विकेट, विनीत ने एक विकेट और इंजमाम उल हक ने एक विकेट लिया |

307 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर क्रिकेट अकैडमी ग्रीन की पूरी टीम 78 रन बनाकर आउट हो गई |भोजपुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से निखिल ने सर्वाधिक 33 रन और अंकित ने 19 रनों का योगदान किया |इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका| जगदीशपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मयंक ने सर्वाधिक तीन विकेट ,आदित्य ने दो विकेट, सुनील में एक विकेट और आशीष ने एक विकेट लिया |

इस प्रकार एसीसी जगदीशपुर ने यह मैच 229 रनों से जीत लिया |आज के मैच की निर्णायक शशांक एवं रितेश थे, स्कोरिंग विक्की ने की| मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, सीनियर खिलाड़ी, विभिन्न क्लबो के सचिव उपस्थित थे |इसकी जानकारी लीग संयोजक आकाश कुमार ने दी| कल का मैच जूनियर डिवीजन में तेघरा क्रिकेट क्लब बनाम वाईएमसीसी के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज की खेल मैदान पर होगा|

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब