डायनेमिक क्रिकेट क्लब पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

पश्चिम चंपारण : जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज पहला सेमीफाइनल द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब बेतिया एवं डायनेमिक क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच खेला गया टॉस जीत कर द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

राजवीर और अभिजीत ने सधी शुरुआत करते हुए 33 रनों की भागीदारी निभाई अभिजीत के रूप में द्रोणाचार्य को पहला झटका लगा जो कुंदन के गेंदबाजी पर शाहीद के हाथों का कैच दे बैठे उसके बाद राजवीर भी ज्यादा देर तक नहीं खेल सके और फजल के गेंद पर आउट हुए मध्यक्रम में शुमंगल कुमार ने 50 रन की पारी खेलते हुए अपने टीम को 176 रन तक पहुंचा दिया उनका साथ विशाल ने 17 रन बना कर दिया और किसी बल्लेबाज ने कुछ खास नहीं किया डायनेमिक की ओर से गेंदबाजी करते हुए फजल सा ने 10 ओवर में 27 रन देखकर तीन विकेट लिए कुंदन ने 9 ओवर में 19 रन देखकर तीन विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी डायनेमिक की टीम की शुरुआत अच्छी रही अभिषेक ने 28 और सुमन ने 18 के योगदान कर 51 रनों की भागीदारी की लेकिन मध्य कम पूरी तरह से लड़का आ गए फजल शाह शून्य पर और आदित्य सिंह 20 पर आउट हुए उज्जवल पांडे ने 28 नॉट आउट बनाकर टीम को 8 विकेट के नुकसान पर 177 के विजई लक्ष्य तक पहुंचा दिया क्रिकेट क्लब की ओर से राहुल ने 9.2 ओवर में 45 रन देखकर 5 विकेट लिए परंतु अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

डायनेमिक यह मुकाबला दो विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी कल दूसरा सेमीफाइनल अभिमन्यु क्रिकेट क्लब बेतिया बनाम महाराज क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा सभी मैच 50 ओवर खेले जा रहे हैं

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब