सीमांचल ज़ोन रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट : पूर्णिया ने कटिहार को 09 विकेट से हराया

पूर्णिया : आज दिनांक 07-04-2024 रविवार को ग्रीन वैली,गुलाबबाग़ मैं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर -19 क्रिकेट मैच का सीमांचल जोन का नोवा मैच पूर्णिया बनाम कटिहार के बीच खेला गया।

टॉस जीत कर कटिहार के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।कटिहार ने 50 ओवर के मैच मैं 29.1ओवर मैं 10 विकेट खो कर मात्र 47 रन ही बना सकी ।कटिहार के एक मात्र बल्लेबाज राज आर्यन यादव ने 12 रन 36 गेंदों पर बना सकी, बाकी कोई भी कटिहार के बल्लेबाजी दहाई का आकड़ा नहीं बना सकी। पूर्णिया की तरफ से गेंदबाजी मैं आमिर मसूद ने 10 ओवर 03 मैडन 11 रन देकर 03 विकेट, अनुज मध्यान ने 03 ओवर 05 रन देखर 03 विकेट, हर्षित ने 05 ओवर मैं 10 रन देकर 02 विकेट एवं मो साजिद एवं ऋषि पराशर ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया 11.5 ओवर मैं 01 विकेट खो कर मात्र 48 रन बना कर जीत दर्ज की । पूर्णिया की तरफ से बल्लेबाज प्रियांशु भारद्वाज ने नाबाद 21 रन 29 गेंदों पर , मौसम शर्मा ने नाबाद 26 रन 33 गेंदों का योगदान दिया। कटिहार की तरफ से एक मात्र गेंदबाज राज आर्यन यादव ने 05 ओवर मैं 09 रन देकर 01 विकेट लिए।

आज के मैन ऑफ़ द मैच पूर्णिया के आमिर मसूद जिन्होंने 10 ओवर 03 मैडन 11 रन देकर 03 विकेट हासिल किये ।मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर राजीव कमल मिश्रा एवं मनोहर कुमार, मैनउल स्कोरर शिवम् कुमार एवं डिजिटल स्कोरर अविनाश कुमार शुक्ला।

उपस्थित सदस्य – पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार,अवनीश,रोहित कुमार, अभिषेक ठाकुर, अंडर -19 के कोच अभिषेक बाबू, विकास कुमार, आयन अशर,अमन स्वरुप, गोलू,कटिहार के बी सी ए अंपायर बिनय झा, बिभूति जी।

*08-04-2024 ( सोमबार ) मैच
====================
अररिया बनाम किशनगंज
================

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब